Rojgar Sangam Yojana Kya Hai ? अब सभी युवाओं को मिलेगा 1,500 बेरोज़गारी भत्ता

Rojgar Sangam Yojna क्या है 

 मैहराष्ट्र सरकार अपने राज्य में बेरोज़गार युवाओं को नौकरी देकर उनकी आर्थिक अस्तिति में कुछ सहायता करनी चाहती हैं, आप को बता दे कि भारत की सभी धनी राज्य महाराष्ट्र ही हैं, जो कई ऊधमो और उद्योगपती का घर हैं।  और ये सब करणों के बावजूद, महाराष्ट्र में युवा बेरोज़गारी सबसे उचत्तम स्तर पर हैं, और यह पर नौकरी के अवसर बहुत कम हैं। 

इसमें युवाओं को असिक्छित होना भी एक बहुत बड़ा कारण है क्यों की युवाओं को पता ही नहीं की नौकरी के लिए कहा आवेदन करे?

     


    Rojgar Sangam Yojana Kya Hai ? अब सभी युवाओं को मिलेगा 1,500 बेरोज़गारी भत्ता
    Rojgar Sangam Yojana Kya Hai ? अब सभी युवाओं को मिलेगा 1,500 बेरोज़गारी भत्ता


    इसमें सरकार उन युवाओं को एक तरह की रजिस्ट्रेशन करने के लिए आमंत्रण प्रदान करती है, जिनके पास सिक्च तो है पर नौकरी नहीं और इसके बाद सरकार उन आवेदन में से उन युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोज़गार की शांभवनाये प्रदान करती है और अब युवाए उनके देवे गये इंटरव्यू पास कर लेते है और उनकी आवसकता को पूरी कर लेता है तो अब वो आसानी से रोज़गार प्राप्त कर सकते है। और इसके साथ साथ सरकार उन चुनिंदा युवाओं को 1,500/ रुपय का मासिक बेरोज़गार भी लाभ  देती हैं। 


    Rojgar Sangam Yojna Ka पैसा कब मिलता है? 


    दोस्तों इसमें युवाओं को पैसा तब तक मिलता रहता है जब तक की वे बेरोज़गार है और एक नौकरी प्राप्त नहीं कर सकते । एक बार युवा को नौकरी मिल जाती है और वो अपना और अपने घर का पालन पोसाध कर लेते है उसके बाद उनको सरकार द्वारा बेरोज़गार के लाभ मिलना बंद हो जाते है । 


    Rojgar Sangam Yojana Kya Hai ? अब सभी युवाओं को मिलेगा 1,500 बेरोज़गारी भत्ता
    Rojgar Sangam Yojana Kya Hai ? अब सभी युवाओं को मिलेगा 1,500 बेरोज़गारी भत्ता


    Rojgar Sangam Yojana 2024 के महत्त्वपूर्ण बात

    • -  इसमें बिना नौकरी वाले युवा को रोज़गार का अवसर मिलता है। 
    • -  इसमें 18-40 बार्स की बीच के युवा को इस योजना का लाभ मिल सकता है अगर वे ब्रोज़गार हो तो 
    • -  इस योजना में ग्रामीणउ के लिये 1 लाख और शहरी चित्रों के लिए १ लाख सालाना तक मिल सकता है। 

    Quick Point of Rojgar Sangam Yojana Maharashtra

    योजना का नामRojgar Sangam Yojana महाराष्ट्र
    लाभार्थीबेरोज़गार युवा
    साल2024-2025
    सुर्वतMaharashtra
    इसका उदेदेसरोज़गार प्रदान करना
    राशि1,500 /
    आयूँ सीमा18-40
    Websitehttps://rojgar.mahaswayam.gov.in/


    Quick Point of Rojgar Sangam Yojana Gujarat 

    योजना का नामRojgar Sangam Yojana Gujarat 
    लाभार्थीबेरोज़गार युवा
    साल2024-2025
    सुर्वतGujarat / मुख्यन्त्री भूपेन्द्रभई पटेल
    इसका उदेदेसरोज़गार प्रदान करना
    राशि1,500 /2,500 रुपए प्रति माह
    आयूँ सीमा18-40
    Websitehttps://employment.gujarat.gov.in


    Quick Point of Rojgar Sangam Yojana Karnataka 

    योजना का नामRojgar Sangam Yojana कर्नाटका 
    राज्यकर्नाटका
    साल2024-2025
    सुर्वतकर्नाटक
    योग्यता12वी उत्तीर्ण
    राशि1,500 /
    आयूँ सीमा18-40
    Websitehttps://rojgar.mahaswayam.gov.in/
    शुक्लसून्य


    Quick Point of Rojgar Sangam Yojana Odisha

    योजना का नामRojgar Sangam Yojana Odisha
    राज्यOdisha
    साल2024-2025
    सुर्वतनवीन पटनायक odisha सरकार
    लाभार्थीउड़ीसा बेरोज़गार युवा 
    राशि1,500 /
    आयूँ सीमा18-40
    Websiteempmission.odisha.gov.in
    शुक्लसून्य


    Quick Point of Rojgar Sangam Yojana Uttar Pradesh 

    योजना का नामRojgar Sangam Yojana Uttar Pradesh
    राज्यUttar Pradesh
    साल2024-2025
    सुर्वतसेवायोजक विभाग ने 
    लाभार्थीUttar Pradesh बेरोज़गार युवा 
    राशि1,500 /2,500 rupaye 
    आयूँ सीमा18-40
    Website
    https://sewayojan.up.nic.in/
    शुक्लसून्य



    Rojgar Sangam Yojana Maharashtra का उद्देसय 

    Rojgar Sangam Yojana Maharashtra का मुख्य उद्देश्य  Maharashtraराज्य के बेरोज़गार नागरिको को अछे से अछे अवसर प्रदान करना हैं । ये योजना उन सभी छात्रो के लिये है जिन्होंने अपना डिप्लोमा पूरा कर लिया हो और उसके बाद भी उनके पास नौकरी नहीं हैं। 


    rojgar Sangam Yojana Status कैसे चेक करे? 

    - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

    - अब आप को लॉगिन करना होगा । 

    - अब उसने यू स्टेटस जा ऑप्शन चयन करना होगा। 

    - अब आपका आवेदन नंबर दर्ज करना होगा। 


    FAQ 


    ✔️रोजगार संगम योजना कब शुरू हुई? 

    इसकी शुरुआत जून 2023 में सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा शुरू किए गए है

    ✔️रोजगार संगम से पैसे कैसे मिलते हैं? 

    इस योजना के तहत 12वीं से ग्रेजुएट तक के युवाओं को प्रतिमाह 1000 से 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

    ✔️रोजगार संगम योजना से 3000 रुपये कैसे प्राप्त करें?

    व्यक्तियों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, और उनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी क्षेत्र में कार्यरत नहीं होना चाहिए|

    ✔️ इस योजना के लिए कैसे आवेदन करूं?

    आवेदन करने के पात्र होने के लिए युवाओं को इस पहल के तहत पेश किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आवेदन करना होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आवेदन बैंक या फाइनेंसियल  संस्थान या योजना के नोडल विभाग को भेजे जा सकते हैं।


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.