papa ke liye shayari love || papa ke liye shayari for daughter

 


Hello dosto mera naam himanshu hai me aj aap ke liye  papa par Shayari le kar aya hu asa karta hu aap ko ye Shayari achhi lagegi agar aap ko ye Shayari achhi Lage to hamare page ko jarur follow kijiyega thank you


1. कभी गरजता कभी परसता, इस नादान परिंदे का अम्बर है ।। स्वाद है यारा लफ्जों का नगर पिता अनमोल मोतियों का समंदर है।


2. जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा वह और कोई नहीं, वे हैं मेरे पापा


3. हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए हजारों बूँद चाहिए समुद्र बनाने के लिए पर माँ अकेली ही काफी है। बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए


4. Maa ke liye bahut suna hai Aaj baap ke liye Bhi sun lo. Love you papa


5. जिसने तुम्हें जन्म दिया तुम्हारे अनजान चेहरे को पहचान दी तुम्हारे होठो पे मुस्कान दी उसे छोड़कर तुम पत्थर में भगवान ढूंढते हो


6. वो परिवार के लिए रोटी कमाता रहा पर परिवार के साथ रोटी ख नही सका..!


7. क्या खुशिया होती थी वो बचपन की,

पापा के हाथ से दिया हर तोफाह कितना अनमोल था वो डाटना, डर के छुप जाना, सब याद आने लगा है, प्यार से गोदी में सुलाना, और वो बातें पापा के मन की क्या खुशिया होती थी वो बचपन की


8. जिंदगी की खूबसूरती का एहसास मुझे तब होता है। जब मैं मेरी माँ को मुस्कुराते हुए देखता हूँ


9. सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान

जिसके पास के पिता के प्यार की बेशुमार दौलत


10. खून का भी एक रंग होता हैं, पुत्र पिता का अंग होता हैं।


11. जिंदगी की किताब में सबसे हसीन पत्रा पापा का प्यार है...


12. आसान समझते हो किसी बेटी का बाप होना.....

पौधे से बना कर विदा करना पड़ता है. जितेनी अपनी जान को अपने शरीर से जुदा करना पड़ता है....


13. अपने बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करते करते उम्र भर

उस पिता ने खुदको कितना खो दिया पता ही ना चला


14. पापा

जिम्मेदारियों से लड़े हैं बेझिझक मेरे पीछे खड़े हैं, होते होंगे औरों के लिए खुदा रब या जीसस मेरे लिए तो सिर्फ मेरे पापा ही सबसे बड़े हैं ।।


15. Khud कमाने lage toh samajhaaya Baap ne baap ka fare kaise nibhaya!


16. पिता की मौजदगी सूरज की तरह होती हैं.. सूरज गरम जरूर होता हैं अगर न हो तो अँधेरा छा जाता हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.